
सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग को वन विभाग ने 9 दिन बाद 25 अप्रैल से ही श्रद्धालुओं के लिए खोला था ।वहीं आज 26 अप्रैल को सुबह रणथम्भौर दुर्ग में एक भालू आ धमका। भालू को अपने पीछे आते देख यहां मौजूद श्रद्धालु डर के मारे इधर उधर भागने लगे। यहां मौजूद श्रद्धालु ने इस वाकया को अपने कैमरे भी कैद कर लिया।
दस मिनट के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9.00 रणथम्भौर दुर्ग के अंधेरी पोल के पास जंगल से निकलकर भालू दुर्ग में आ गया। भालू को देखकर यहां मौजूद श्रद्धालु सकते में आ गए। भालू को देखकर डर के मारे लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं भालू भी लोगों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगा। जिससे यहां एक बार तो दहशत का माहौल बन गया। करीब दस मिनट के बाद भालू ने फिर से जंगल का रूख किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।16 अप्रैल को रणथंभौर में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले यहां बाघिन टी-84 ऐरोहेड के शावकों का लगातार मूवमेंट बना हुआ था। इसी बीच 16 अप्रैल बाघिन ऐरोहेड की फिमेल शावक के हमले सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। जिसके वन विभाग ने रणथम्भौर दुर्ग में करीब 9 दिन तक प्रवेश रोक दिया था। शुक्रवार को यहां फिर प्रवेश विभिन्न शर्तों के साथ शुरू किया गया है। जिसके बाद शनिवार को रणथम्भौर दुर्ग में भालू आने का वीडियो सामने आया हैfrom https://ift.tt/ZMpJ0bF
No comments:
Post a Comment