गर्मियों की छुट्टियों के लिए बना लें प्लान, राजस्थान से मुंबई और UP-बिहार की करें इन ट्रेनें से सफर - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, April 17, 2025

demo-image

गर्मियों की छुट्टियों के लिए बना लें प्लान, राजस्थान से मुंबई और UP-बिहार की करें इन ट्रेनें से सफर

Responsive Ads Here
photo-120388723
जयपुर: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप परिवार संग लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो अब टिकट की टेंशन छोडि़ए। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में शेखावाटी अंचल और सूर्य नगरी मारवाड़ के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें न केवल राजस्थान के भीतर बल्कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़े स्टेशनों तथा यूपी बिहार तक की सीधी कनेक्टिविटी देंगी। यानी अब न गर्मी की मार, न टिकट की मारामारी-सीधा और सुविधाजनक सफर।दरअसल, गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर परिश्चम रेलवे मंडल के सीपीआरओं शशि किरण् ने बताया कि इसमें एक ट्रेन हिसार से शेखावाटी अंचल होकर हडपसर (पुणे) 20 अप्रेल से दोनो दिशाओं में चलेगी इससे झुंझुनूं, सीकर समेत राजस्थान के आधा दर्जन स्टेशनों से मुंबई से जुड़े स्टेशनों पर जाने के सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। दूसरी ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर 23 अप्रैल से चलेगी, इससे जोधपुर, नागौर, दौसा, भरतपुर सहित आधा दर्जन स्टेशनों से यूपी बिहार से जुड़े स्टेशनों की ओर जाने के लिए यह ट्रेन बेहतर रहेगी । साथ ही राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर सवाईमाधेापुर तथा जोधपुर, नागौर, जयपुर,। दौसा भरतपुर जैसे प्रमुख शहरों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेंगी।रतनशहर स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिसार- हड़पसर ट्रेन तो शेखावाटी के लिए बड़ी राहत वाली होगी। हिसार-हड़पसर ट्रेन से चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रीगस के यात्रियों को सीधे मुंबई के स्टेशनों और महाराष्ट तक पहुंचने में आसानी होगी। भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर मारवाड़ और मेवाड़ के लोगों को यूपी बिहार की यात्रा के लिए सुविधा देगी।

हिसार--हड़पसर पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन: शेखावाटी के दिल से सीधे महाराष्ट तक!

रेलवे ने पहली बड़ी सौगात दी है हिसार-हड़पसर पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में, जो झुंझुनूं, नवलगढ़ और सीकर जैसे स्टेशनों पर ठहराव करती हुई यात्रियों को सीधे महाराष्ट के स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 26 मई तक 6 ट्रिप करेगी।-ट्रेन नंबर 04725, हिसार-हडपसर साप्ताहिक समर स्पेशल हर रविवार को (20 अप्रैल से 25 मई तक 6ट्रिप) सुबह 5.50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10.45 बजे हडपसर पहुंचेगी।-ट्रेन नंबर 04726, हडपसर-हिसार साप्ताहिक ट्रेन 21 अप्रैल से 26 मई तक (06 ट्रिप) हडपसर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर , डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व सहित कुल 20 डिब्बे होगें।भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर- भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनदूसरी सौगात है भगत की कोठी (जोधपुर) से दानापुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन। ये ट्रेन राजस्थान के आधा दर्जन स्टेशनों से होती यूपी और उत्तराखंड के कई स्टेशनों होकर गुजरते हुए उत्तर भारत तक यात्रियों को सुलभ सफर देगी।-गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रैल से 25 जून (10 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार को शाम17.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को शाम 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।-गाडी संख्या 04814, दानापुर- भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 अप्रैल से 26 जून तक (10 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक गुरूवार को शाम 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार को रात एक बजे बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेजयह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरां स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 16 द्वितीय शयनयान, -4 साधारण श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट में बढ़ोतरी जारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते एक माह में 12 से अधिक स्पेशल ट्रेनें घोषित की जा चुकी हैं, और आने वाले दिनों में इस लिस्ट में और भी नाम जुड़ सकते हैं।आने वाले दिनों में और ट्रेनों की संभावनाग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान और भी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपडेट्स चेक करते रहें।

समय-समय पर रेलवे की अपडेट वाली खबरें पढ़ते रहे

रतनशहर (झुंझुनूं) स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने यात्रियों को सलाह दी है कि समय-समय पर रेलवे की अपडेट लेते रहें ताकि किसी भी रूट में बदलाव, नई ट्रेन की घोषणा या टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी हाथ से न छूटे। स्टेशन प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों में अभी टिकट आसानी से मिल रही हैं, लेकिन गर्मी के सीजन में डिमांड बढऩे के कारण जल्द ही वेटिंग लिस्ट लग सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट या एप के जरिए जल्द बुकिंग कर लें। क्योंकि इस बार गर्मियों की छुट्टियां ट्रेन वाली होंगी।


from https://ift.tt/dq9eljH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages