6 पिस्तौल, 60 से ज्यादा गोलियां... दिल्ली मेट्रो में पकड़े गए हथियार, ऐसे हुआ खुलासा - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, May 5, 2025

demo-image

6 पिस्तौल, 60 से ज्यादा गोलियां... दिल्ली मेट्रो में पकड़े गए हथियार, ऐसे हुआ खुलासा

Responsive Ads Here
photo-120908014
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली की सुरक्षा को लेकर एक आरटीआई सामने आई है। इसमें मिली जानकारी ने सबको हैरान कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने पिछले दो साल और तीन महीनों में मेट्रो स्टेशनों से पिस्तौल, गोलियां और कारतूस की भारी मात्रा बरामद की है। ये हथियार दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से बरामद किए गए हैं।

मेट्रो में मिले कई हथियार

दिल्ली पुलिस की मेट्रो इकाई ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए 2023 से 2025 तक की अवधि में छह पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें पांच देसी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा, 16 गोलियां, 31 कारतूस और 14 अन्य कारतूस भी जब्त किए गए। यह आंकड़ा सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाए कि आखिर इतने हथियार मेट्रो में कैसे पहुंच रहे हैं?

2024: पिस्तौल बरामदगी में उछाल

पिछले साल यानी 2024 में दिल्ली पुलिस ने चार पिस्तौल जब्त कीं, जिनमें तीन देसी पिस्तौल थीं। इसके साथ ही 12 गोलियां, आठ कारतूस और चार अन्य कारतूस भी बरामद किए गए। हैरानी की बात यह है कि 2023 में केवल एक देसी पिस्तौल ही जब्त हुई थी, लेकिन 2024 में पिस्तौल बरामदगी की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई।

2025: सतर्कता का नया रिकॉर्ड

इस साल 15 मार्च 2025 तक दिल्ली पुलिस ने सात कारतूस और एक देसी पिस्तौल बरामद की है। हालांकि, गोला-बारूद की बरामदगी में कमी आई है। 2023 में जहां 30 गोला-बारूद (चार गोलियां और 23 से अधिक कारतूस) बरामद हुए थे, वहीं हाल के वर्षों में यह संख्या घटी है।

पुलिस की सख्ती का नतीजा

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो देश के सबसे व्यस्त सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में से एक है। इसके बावजूद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हो सके। अधिकारी ने कहा, “हमने सुरक्षा को और सख्त कर दिया है ताकि मेट्रो में कोई आपराधिक गतिविधि न हो। हमारा लक्ष्य हर यात्री को सुरक्षित माहौल देना है।”(एजेंसी के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/hvum0ds

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages