
तेजेश चौहान, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नहाल गांव में दबिश के दौरान सिपाही सौरभ की हत्या के मामले ने गांव की तस्वीर ही बदल दी है। अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी है। इसके अलावा 31 अन्य को शांतिभंग की आशंका में जेल भेजा गया है। सौरभ हत्याकांड के बाद पूरे गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गांववालों की हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अंदर इस कदर भय व्याप्त है कि 70 फीसदी आबादी गांव छोड़ चुकी है। अब तक 100 से अधिक मकानों पर ताले लगे हुए देखे गए हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गलियों में भी चहल-पहल की जगह खामोशी ने ले ली है। गलियों में महिला और बच्चे तक भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। गांववालों का कहना है कि गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस बेकसूर लोगों को भी पकड़ रही है। जिसके डर से अब लोग अपने घर का ताला बंद कर दूसरी जगह पर पहुंचने को मजबूर हैं।
सैकड़ों मकान पर लटके ताले
दरअसल, नोएडा थाना फेस-3 की पुलिस कादिर नाम के एक बदमाश को पकड़ने के लिए गई थी। जैसे ही पुलिस उसे पड़कर ले जाने लगी तो पीछे से ही उसके कुछ अन्य साथियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई। इस दौरान कॉन्स्टेबल सौरभ के सिर में गोली जा लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। हालात पर नजर रखी जा रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।from https://ift.tt/xqbCX5u
No comments:
Post a Comment