कोटा सिटी फिर सुसाइड से दहली, जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने लगाया फंदा, कर रही थी नीट की तैयारी - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, May 25, 2025

demo-image

कोटा सिटी फिर सुसाइड से दहली, जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने लगाया फंदा, कर रही थी नीट की तैयारी

Responsive Ads Here
photo-121398204
कोटा: के कोटा से दुखद खबर मिली है। यहां नीट कोचिंग छात्रा के सुसाइड कर लिया। सुसाइड क्यों किया, फिलहाल यह साफ नहीं हुआ। महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटनाक्रम की जानकारी दी है। मृतक स्टूडेंट की पहचान जम्मू कश्मीर की रहने वाले जीशान के रूप में हुई है, जो एक साल पहले ही कोटा आई थी। महावीर नगर इलाके में पीजी में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी में जुटी थी। पुलिस ने स्टूडेंट के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि कोटा शहर में साल 2025 में अब तक 15 कोचिंग स्टूडेंट जो मेडिकल या इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हुए सुसाइड कर चुके हैं।

गैस कटर की मदद से गेट तोड़ा

महावीर नगर पुलिस थाने के एएसआई छोटूलाल ने मीडिया से कहा पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कमरे का गेट बंद था, तो गैस कटर की मदद से गेट को काटकर तोड़ा गया। कमरे में छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दी। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि मृतक छात्रा जीशान 1 साल पहले ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से नीट की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आई थी।

छात्रा की रूममेट को आया फोन तो वो भागी

छात्रा किसी कोचिंग संस्थान में रेगुलर स्टूडेंट नहीं थी। वह लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी। पीजी में छात्रा रहती थी। उसी में उसकी एक फ्रेंड भी रहती है। उसके पास किसी लडके का फोन आया था कि जीशान सुसाइड कर सकती है, उसको जाकर देख लीजिए, लेकिन जब तक उसकी फ्रेंड उसके कमरे तक पहुंची तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। उसकी दोस्त ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, तो पास में ही कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मजदूर काम कर रहे थे, जिनके पास कटर मशीन भी थी। उन्होंने तुरंत कटर मशीन से गेट को काटा लेकिन गेट खुला तब तक, देर हो चुकी थी।

कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला

छात्रा जीशान फांसी के फंदे पर लटकी मिली। फिलहाल पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के कोटा आने के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा, पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कमरे में छात्रा रहती थी उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था। कोटा शहर में साल 2025 में अब तक 15 कोचिंग स्टूडेंट जो मेडिकल या इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हुए सुसाइड कर चुके हैं।


from https://ift.tt/t7pZ8wm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages