साउथ अफ्रीका ने कर लिया था कमबैक, फिर कैरी ने खेली जूझारू पारी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 200 के पार - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 12, 2025

साउथ अफ्रीका ने कर लिया था कमबैक, फिर कैरी ने खेली जूझारू पारी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 200 के पार

लंदन: कप्तान की तूफानी बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमेट दी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रनों की बढ़त मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 73 रनों पर ही टीम के 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद भी टीम की बढ़त 218 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में पैट कमिंस ने 28 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में सिमट गई। डेविड बेडिंघम 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रन की पारी खेली। कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पांच विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवाए। दूसरे दिन भी 14 विकेट गिरे।

कैरी ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को संभाला

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (06) और कैमरन ग्रीन (0) के विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी की तरफ कागिसो रबाडा ने दोनों को एक ही ओवर में आउट कर दिया। मार्नस लाबुशेन 22 रन बनाकर आउट हुए तो टीम का स्कोर 44 रन था। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। (9) दूसरी पारी में भी फेल रहे। पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले ब्यू बेवस्टर के बल्ले से सिर्फ 9 रन निकले। कप्तान कमिंस की बड़ा कमाल नहीं कर पाए और एनगिडी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 6 रन बनाए। इससे टीम का स्कोर 73 रन पर 7 विकेट हो गया।इसके बाद को मिचेल स्टार्क का साथ मिला। कैरी ने मौके मिलने पर हाथ खोले जबकि स्टार्क ने एक छोर पर विकेट बचाकर रखा। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। उसने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और बढ़त को 200 के पार कर दिया। 43 रन बनाकर कैरी रबाडा की गेंद पर आउट हुए। स्टंप के समय स्टार्क (16) और नाथन लायन क्रीज पर टिके थे।

दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया का पलटवार

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर वापसी की कोशिश की। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 43 रन से की। दोनों अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर कवर्स में लाबुशेन को कैच दे बैठे। बावुमा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुईवेरेने ने की गेंद पर एक रन के साथ 45वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। बेडिंघम ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में वेबस्टर पर दो चौके मारे। लंच के बाद मैच शुरू होने पर कमिंस पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में वेरेने (13) और मार्को यानसेन (0) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बेडिंघम को कैरी के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। केशव महाराज (7) इसके बाद गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए जबकि कमिंस ने रबाडा (01) को वेबस्टर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटा और अपने करियर का 300वां टेस्ट विकेट हासिल किया।


from https://ift.tt/PoajSuE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages