
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय () को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरआई लखनऊ की टीम ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। टीम ने 15.46 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है।मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई डीआरआई द्वारा विकसित विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है। 10 जून को बैंकॉक से उड़ान संख्या IX 104 के माध्यम से लखनऊ पहुंचे दो भारतीय नागरिकों को संदेह के आधार पर रोका गया था। जांच के दौरान उनके चेक-इन बैगेज की गहन तलाशी ली गई, जिसमें एल्युमिनियम फॉयल में लिपटे वैक्यूम सीलबंद पैकेट बरामद हुआ है।इन पैकेटों में भरा गया पदार्थ एक हरे रंग का गांठदार रूप था, जिसे मौके पर परीक्षण के लिए रखा गया। प्रारंभिक जांच में यह पदार्थ हाइड्रोपोनिक कैनबिस (भांग) पाया गया, जो कि अत्यधिक प्रभावशाली और नशीली किस्म की भांग होती है। यह विशेष रूप से मिट्टी रहित, पोषक तत्वों से भरपूर जलघोल में नियंत्रित इनडोर वातावरण में उगाई जाती है और अवैध बाजार में इसकी भारी मांग है। दोनों आरोपियों को मौके पर ही एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।
from https://ift.tt/Sab650N
No comments:
Post a Comment