
लंदन: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका 27 साल बाद अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश में है और तीसरे दिन के अंत तक वह जीत की ओर बढ़ रही है। एडेन मार्करम के शतक के अलावा कप्तान ने साउथ अफ्रीका के लिए अर्धशतक लगाया। दोनों स्टंप के समय क्रीज पर टिके थे। साउथ अफ्रीका ने 282 रनों के लक्ष्य के जवाब में 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं।
बावुमा ने विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा
कप्तान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अभी तक उनके बल्ले से 5 चौके निकले हैं। टेस्ट में बावुमा का यह 25वां अर्धशतक है। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी बैटिंग की थी। उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 121 गेंदों में 65 रन बना लिए हैं। बैटिंग के दौरान बावुमा क्रैम्प से जूझ रहे थे। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने का रिकॉर्ड तोड़ा। 2021 में भारत के खिलाफ विलियमसन ने चौथी पारी में नाबाद 52 रन नबाए थे। WTC फाइनल में कप्तानों का सबसे बड़ा स्कोर- 65 (121) – टेम्बा बावुमा, 2025
- 52* (89) – केन विलियमसन, 2021
- 49 (177) – केन विलियमसन, 2021
- 44 (132) – विराट कोहली, 2021
- 43 (60) – रोहित शर्मा, 2023
- 36 (84) – टेम्बा बावुमा, 2025
साउथ अफ्रीका जीत के करीब
साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल जीतने के लिए 282 रन चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 207 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर 73 रन पर 7 विकेट था। मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाकर टीम को संभाला। कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और रेयान रिकेल्टन 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मार्कराम और मुल्डर ने 61 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने मुल्डर को आउट किया। फिर एडेन मार्कराम ने शतक लगाया और कप्तान बावुमा के साथ मैच का रुख पलट दिया। दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है।from https://ift.tt/ePQoANG
No comments:
Post a Comment