आईसीसी रैंकिंग में भूचाल, शुभमन गिल ने मारी छलांग तो नंबर वन का तख्तापलट, देखें टॉप-10 की लिस्ट - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

आईसीसी रैंकिंग में भूचाल, शुभमन गिल ने मारी छलांग तो नंबर वन का तख्तापलट, देखें टॉप-10 की लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक हमवतन जो रूट को पछाड़कर टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बन गए हैं। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारियां खेलीं। वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बने। गिल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सितंबर 2024 में गिल 14वें स्थान पर पहुंचे थे।उन्होंने मौजूदा सीरीज की शुरुआत 23वें स्थान से की थी। दूसरी ओर, हैरी ब्रूक ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन जड़े, जिसने उन्हें बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया। ब्रूक इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एक हफ्ते के लिए नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रह चुके थे। एजबेस्टन टेस्ट में 89 और 69 रन की पारियां खेलने वाले रवींद्र जडेजा छह पायदान ऊपर उठकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी इस मुकाबले से रैंकिंग में फायदा मिला है, जो नाबाद 184 और 88 रन बनाने के बाद 16 स्थान ऊपर चढ़कर पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं।आईसीसी की टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन
क्रम बल्लेबाज देश रेटिंग अंक
1 हैरी ब्रूक इंग्लैंड 886
2 जो रूट इंग्लैंड 868
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 867
4 यशस्वी जायसवाल भारत 858
5 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 813
6 शुभमन गिल भारत 807
7 टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका 790
7 ऋषभ पंत भारत 790
9 कामिन्दु मेंडिस श्रीलंका 781
10 जेमी स्मिथ इंग्लैंड 753
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। सिराज ने एजबेस्टन में कुल सात विकेट निकाले, जिसके बाद वह छह स्थान चढ़कर 22वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके। यह तेज गेंदबाज 39 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 45वें स्थान पर पहुंच गया है। बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।उन्होंने तीन विकेट भी लिए, जिससे अब वह गेंदबाजों की सूची में चार स्थान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में, मुल्डर करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यहां उनसे आगे रविंद्र जडेजा और मेहदी हसन मिराज हैं। बुलावायो में प्रदर्शन के बाद जिन अन्य खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, उनमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड बेडिंगहाम शामिल हैं, जो चार स्थान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर हैं, जबकि लुआन-ड्रे प्रीटोरियस आठ स्थान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं।आईसीसी की टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर
क्रम गेंदबाज देश रेटिंग अंक
1 जसप्रीत बुमराह भारत 898
2 कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 840
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 817
5 नोमान अली पाकिस्तान 806
6 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 782
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 777
8 मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका 767
9 जेडन सील्स वेस्ट इंडीज 755
10 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 735
गेंदबाजों की सूची में कॉर्बिन बॉश छह स्थान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के बाद, कैमरून ग्रीन चार स्थान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर, और ब्यू वेबस्टर दो स्थान ऊपर चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज चार स्थान ऊपर चढ़कर 81वें स्थान पर, जबकि ब्रैंडन किंग 60 स्थान ऊपर चढ़कर 83वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ, दोनों छह स्थान ऊपर चढ़कर क्रमश: 29वें और 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


from https://ift.tt/Txwvqt2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages