मसूरी में दर्दनाक हादसा: फिसली स्कूटी, पीछे बैठी युवती 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मौत पर उठे सवाल - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 5, 2025

मसूरी में दर्दनाक हादसा: फिसली स्कूटी, पीछे बैठी युवती 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मौत पर उठे सवाल

मसूरी: के मसूरी से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। देहरादून-मसूरी गज्जी बैंड के पास शनिवार को एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के पीछे बैठी युवती अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। युवती के खाई में गिरते ही हंगामा मच गया। आनन-फानन में शुरू किया गया। खाई से गंभीर रूप से घायल युवती को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देहरादून जा रहे थे युवक-युवती

घटना में मृतक युवती की पहचान प्रिया, निवासी कोटगांव, मोरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। वहीं, स्कूटी चला रहा युवक नवीन पुत्र विक्रम सिंह, हड़वाड़ी गांव, मोरी का रहने वाला है। दोनों किसी निजी कार्य से देहरादून जा रहे थे। यात्रा सामान्य चल रही थी, लेकिन गज्जी बैंड के तीखे मोड़ पर स्कूटी फिसल गई और हादसा हो गया।

खाई में गिरने से गई जान

पैराफिट से टकराने के बाद स्कूटी सड़क पर गिर गई, जिससे नवीन को हल्की चोटें आईं। हालांकि, प्रिया पैराफिट से टक्कर के दौरान संतुलन खो बैठी। करीब 150 से 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर प्रिया को खाई से बाहर निकाला गया। उसे मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवीन हादसे के बाद सदमे में है। बार-बार यही कह रहा है कि काश, मैं थोड़ा और संभल जाता।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मसूरी ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया सड़क हादसा है, लेकिन सड़क की हालत, सुरक्षा अवरोधक और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


from https://ift.tt/O0GfziN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages