झारखंड की रीता महतो बन गईं फिजा खातून! 3 बच्चों के पिता से इंटर की छात्रा ने कर ली शादी, BJP ने की जांच की मांग - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, April 28, 2025

demo-image

झारखंड की रीता महतो बन गईं फिजा खातून! 3 बच्चों के पिता से इंटर की छात्रा ने कर ली शादी, BJP ने की जांच की मांग

Responsive Ads Here
photo-120704665
रांची: झारखंड में के एक संदिग्ध मामला बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सरायकेला जिले के झिमड़ी की रहने वाली एक युवती के बारे में कहा जा रहा है कि उसने संदिग्ध परिस्थिति में कर लिया है। इंटर की छात्रा बताई जा रही रीता महतो ने धर्म बदलकर अपना नाम फिजा खातून रख लिया है।

तीन बच्चों के पिता तस्लीम से पश्चिम बंगाल में हुई शादी

सरायकेला की इस युवती को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसने तीन बच्चों के पिता तस्लीम से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी बंगाल में हुई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे एक संवेदनशील और संदिग्ध मामला बताते हुए सरायकेला पुलिस से मामले की जांच करने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है।

मासूम बच्ची के भविष्य के साथ खिलावाड़

झारखंड झारखंड प्रदेश की प्रवक्ता राफिया नाज़ ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल एक मासूम बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि राज्य में फैलते जबरन धर्मांतरण के घिनौने नेटवर्क को भी उजागर करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह बेटियां असुरक्षित हो रही हैं, यह राज्य सरकार की गंभीर विफलता को दर्शाता है।

लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत

राफिया नाज़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पबद्ध रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्यों ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं, जिनकी सफलता के चलते इन राज्यों में धर्मांतरण से जुड़े अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है।राफिया नाज़ ने झारखंड सरकार से भी मांग की कि राज्य में इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए विशेष ‘एंटी-लव जिहाद कानून’ बनाया जाए और हर जिले में एक विशेष निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की समय रहते रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा कि अपराध होने के बाद कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं है, अपराध होने से पहले उसे रोकना ज़रूरी है। इसी उद्देश्य से सशक्त और प्रभावी कानून एवं निगरानी व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता है।


from https://ift.tt/stRc0qF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages