
सूरज मौर्या, अलीगढ़: के अलीगढ़ जिले में आज व्यापारी ने के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बाजार बंद करके प्रदर्शन कर रहे थे। शहर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर करीब 10 से 12 पाकिस्तानी झंडे चिपका दिए। वहीं प्रदर्शन के कुछ देर बाद एक छात्र स्कूली यूनिफार्म में वहां पहुंच गया। छात्र ने पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया, तभी वहां मौजूद कुछ व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र रसलगंज बाजार का है। यहां आज दोपहर में व्यापारियों ने एक छात्र पर सड़क से का झंडा हटाने और उसे अपना राष्ट्रीय ध्वज बताने का आरोप लगाया है। व्यापारी छात्र से भारत माता की जय के नारे लगवाए। फिर छात्र से सड़क पर पाकिस्तान का झंडा लगवाया और उस झंडे के ऊपर छात्र से पेशाब करवाई गई। व्यापारियों ने छात्र की इस हरकत को लेकर उससे हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई, फिर छात्र को वहां से वापस भेज दिया।
पाकिस्तानी झंडे पर पेशाब करवाया
इस घटना को लेकर छात्र ने बताया कि सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडा निकालने में स्कूल के 4-5 छात्रों ने भी उसकी मदद की थी। व्यापारियों ने उस को पीटा और हाथ जोड़कर माफी मंगवाई, उससे सड़क पर पाकिस्तान का झंडा भी लगवाया। फिर पर उस से पेशाब भी करवाया गया है। इसके बाद उससे वहां से जाने दिया गया। छात्र की इस हरकत को लेकर व्यापारियों ने छात्र को बताया कि हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है और इसी को हम राष्ट्रीय ध्वज कहते हैं। हमें अन्य किसी देश के झंडे से कोई लेना देना नहीं है। दोबारा अगर ऐसा किया तो छोड़ा नहीं जाएगा। छात्र से भारत माता की जय के नारे लगवाए गए, जिसके बाद छात्र को वहां से जाने दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद था, जो इस पूरे मामले को देखता रहा, लेकिन हस्तक्षेप करने की जहमत तक नहीं उठाई। इस मामले की पुलिस जांच भी कर रही है।from https://ift.tt/1TZM5cG
No comments:
Post a Comment