नोएडा: 9 दिन में नहीं तलाश सकी पुलिस, बेटे ने सीसीटीवी कैमरा देख पिता को ढूंढ निकाला, लेकिन अफसोस... - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, April 10, 2025

demo-image

नोएडा: 9 दिन में नहीं तलाश सकी पुलिस, बेटे ने सीसीटीवी कैमरा देख पिता को ढूंढ निकाला, लेकिन अफसोस...

Responsive Ads Here
photo-120172712
मनीष सिंह, ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक बेटे ने पिता की लापता होने की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस नौ दिन से लापता बुजुर्ग को खोजने में असफल रही। पिता के लापता होने पर जब बेटे ने देखा कि पुलिस उन्हें ढूंढने में लापरवाही बरत रही है, तो उनके बेटे ने हार नहीं मानी। वह खुद पिता को खोजने के प्रयास में निकल पड़े और खुद आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पिता को ढूंढ निकाला। हालांकि, पिता को ढूंढने में उसे नौ दिन का समय लग गया। लेकिन उसके हाथ पिता जिंदा नहीं बल्कि उनका शव मिला। बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे। उनका शव घर के पास ही एक सूखे नाले में पड़ा था। जो पूरी तरह सड़ चुका था। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग का पैर फिसलने से वह नाले में गिर गए और इस कारण उनकी मौत हुई है। बेटा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है। उसका कहना है कि अगर ने समय रहते उसके पिता को खोजने में गंभीरता दिखाई होती तो शायद वह जीवित मिल जाते। बुजुर्ग मूल रूप से बिहार के छपरा गांव के रहने वाले थे।कृष्ण कुमार सरकारी डॉक्टर के पद से रिटायर्ड होने के बाद बेटे के साथ रहते थे। थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर में परिवार के साथ रह रहे थे। बुजुर्ग के बेटे ओम प्रकाश सिंह डीपीएस में टीचर हैं। विगत 1 अप्रैल को मानसिक रूप से बीमार कृष्ण कुमार घर से निकले थे। लेकिन वापस घर नहीं लौटे। इसके बाद परेशान परिवार उनकी खोज में निकल पड़े। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। उसके अगले दिन परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने एनटीपीसी टाउनशिप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बुजुर्ग को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग नही मिला। ऐसे में आशंका जताई कि वह परिसर से ही किसी गाड़ी में बैठकर बाहर निकले हैं। पुलिस के साथ पिछले आठ दिनों से परिवार इसी बिंदु पर बुजुर्ग पिता की तलाश कर रहे थे। पुलिस जब उन्हें ढूंढ नहीं पाई तो पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ओम प्रकाश ने पुलिस से इतर भी तलाश करना शुरू कर दिया। साथ ही आसपास के गांवों और स्कूल के बसों पर बुजुर्ग पिता की गुमशुदगी के पोस्टर भी चस्पा कर दिए। इसी दौरान बेटा ओम प्रकाश ने बुधवार को घर से सटे स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। कैमरे में उनके पिता स्टेडियम के पास स्थित पानी की टंकी की ओर जाते हुए दिखाई दिए। वहां लोहे की जाली की फेंसिंग टूटी हालत में थी। वह जब पिता की खोज करते हुए आगे की ओर बढ़े तो उनकी एक चप्पल वहां पड़ी मिली। थोड़ा आगे जाकर ढूंढने पर सूखे नाले में उनका शव मिला। जिस जगह शव मिला वह उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। एसीपी दादरी सौम्या सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे। जो घर से निकलने के बाद भटक गए। उनका शव नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला। आशंका है कि पैर फिसलने से वे नाले में गिर गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


from https://ift.tt/VLk8PSy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages