बिहार NDA में CM फेस को लेकर बढ़ी बेचैनी, चुनाव से पहले नीतीश और सम्राट के बीच उलझने लगे बीजेपी-जेडीयू नेता - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, April 14, 2025

demo-image

बिहार NDA में CM फेस को लेकर बढ़ी बेचैनी, चुनाव से पहले नीतीश और सम्राट के बीच उलझने लगे बीजेपी-जेडीयू नेता

Responsive Ads Here
photo-120288034
पटना: की तैयारी के बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक ऐसा विस्फोटक बयान दे डाला, जो एनडीए की राजनीति में तो भूचाल लाया ही साथ ही साथ विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा थमा गया। हो ये रहा है कि सत्ता पक्ष जहां बचाव किए जा रहा है, वही विपक्ष हमलावर अंदाज में टूट पड़ा है। यह तकिया कलाम चला डाला कि एनडीए में हर कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार है।

सम्राट चौधरी का नेतृत्व!

2025 जो इस साल सितंबर और अक्टूबर के महीने में होने हैं। इसी चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ऐसा इसलिए कि सम्राट चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और युवा नेता के रूप में अपनी मजबूत छवि बनाई है।

क्या तर्क दिया सैनी ने

सीएम सैनी ने अपने बयान के तर्क में कहा कि और कांग्रेस के नेता लगातार की सेहत पर सवाल उठाते रहे हैं। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की याददाश्त ठीक नहीं है। वह बिहार में मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। बिहार के अफसर उनकी नहीं सुनते हैं और बीजेपी बैकडोर से सरकार चला रही है। वैसे अब हरियाणा के बाद बिहार की बारी है। यह विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए। विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा।

हर कोई सीएम; तेजस्वी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री बनने की बात क्या कह डाली विपक्ष को एक मुद्दा मिल गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसते कहा कि एनडीए में सभी मुख्यमंत्री पद के हकदार हैं। जब देखो नीतीश कुमार के विरुद्ध कुछ न कुछ साजिश भाजपा करते रहती है। पर बिहार की जनता ने यह तय कर दी है कि आगामी विधान में खटारा गाड़ी नहीं चलेगी और बिहार में गठबंधन की सरकार बनेंगी।

सीएम तो नीतीश: सम्राट

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हरियाणा के सीएम के बयान के प्रति अनभिज्ञता जताते कहा कि बिहार का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा जाएगा। और एनडीए का बहुमत आने पर 2025 फिर से नीतीश। यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं ,इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राजद केवल भ्रम फैलाकर अपनी सत्ता की रोटी सेंकना चाहता है।


from https://ift.tt/uR4HQ9A

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages