अगर पाकिस्तान में थोड़ी भी समझ है, तो आतंकवाद छोड़ दे... सलमान खुर्शीद की पड़ोसी मुल्क को दो टूक - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 30, 2025

अगर पाकिस्तान में थोड़ी भी समझ है, तो आतंकवाद छोड़ दे... सलमान खुर्शीद की पड़ोसी मुल्क को दो टूक

जकार्ताः भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को कहा कि भारत महान बनने का इंतजार कर रहा है। हमें कोई भी भटकाए या हमारे रास्ते में रुकावट न डाले। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी ताकत दिखाएं। अगर सलमान खुर्शीद ने के में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। खुर्शीद ने आगे कहा कि मेरे कुछ साथी सत्ताधारी पार्टी से नहीं हैं। सत्ताधारी पार्टी अकेले ही यह संदेश देने आ सकती थी, लेकिन वे भारत का संदेश देने हमारे साथ आए... हालांकि, दुख की बात है कि भारत से हमें ऐसा सुनने को नहीं मिला। कोई कह रहा है कि वह भाजपा या कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन मुझे गर्व है कि हम यहां एक साथ हैं क्योंकि हम एक-दूसरे की पार्टियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं, हम भारत नामक एक साधारण विचार का समर्थन कर रहे हैं...।"

भारत को इंडोनेशिया के प्रमुख इस्लामी संगठन का मिला समर्थन

इससे पहले, इंडोनेशिया के एक प्रमुख इस्लामी संगठन के अध्यक्ष ने शुक्रवार को भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सभी प्रकार के की निंदा की। उन्होंने शांति और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत और इंडोनेशिया के एक साथ आने का आह्वान किया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, स्थानीय राजनीतिक और कूटनीतिक नेतृत्व और थिंक टैंक को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के रुख से अवगत कराने के लिए यहां आया है।प्रतिनिधिमंडल ने नहदलातुल उलमा कार्यकारी बोर्ड (पीबीएनयू) के अध्यक्ष केएच उलिल अबशार अब्दुल्ला और दुनिया के सबसे बड़े इस्लामी संगठन एनयू के समिति सदस्य खलिली खलिल से मुलाकात की और हिंसा और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ उनका अटूट समर्थन मांगा। जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विविधता में एकता या ‘‘बिन्नेका तुंगगल इका’’ के साझा मूल्यों के साथ-साथ सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले शांतिप्रिय देश ने इन मूल्यों को राज्य की नीति और दिनचर्या में अपनाया है। प्रतिनिधिमंडल के नेता ने नेयू नेताओं से भारत को समर्थन देने और दुनिया को एक कड़ा संदेश देने के लिए सीमा पार आतंकवाद की निंदा करने का आग्रह किया।’’पोस्ट में कहा गया, ‘‘आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों पर हमले की निंदा करते हुए केएच उलिल ने कहा कि वह भारत के दर्द को महसूस करते हैं और उन्होंने भारत और इंडोनेशिया से शांति एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया।’’ प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नेशनल मैंडेट पार्टी (पीएएन) के नेताओं से मुलाकात की, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ‘‘धर्म और नस्ल आतंकवाद फैलाने का आधार नहीं हो सकते।’’प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया में 20 मित्र देशों के राजदूतों के साथ भी बातचीत की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत की सुनियोजित और मजबूत प्रतिक्रिया पर अपने विचार साझा किए। झा के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में सांसद अपराजिता सारंगी (भाजपा), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (माकपा), प्रदान बरुआ (भाजपा), हेमांग जोशी (भाजपा), पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और फ्रांस एवं बहरीन में भारत के पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।यह प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें भारत ने 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंच बनाई जा सके और आतंकवाद के साथ के संबंधों पर जोर दिया जा सके।


from https://ift.tt/P3ldONa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages