
मुंबई: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने राज्य में भाजपा नेता किरिट सोमैया की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतारे जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। अबु आजमी ने कहा कि पुलिस अधिकारी मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने के लिए कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं। बलपूर्वक लाउडस्पीकर उतार रही पुलिसअबु आजमी ने शनिवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि हम कानून और संविधान को मानते हैं लेकिन हमारे साथ लगातार गलत हो रहा है। राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की शिकायत पुलिस में दे रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश नहीं कर रही कि क्षेत्र के लोगों को दिक्कत है या नहीं और बलपूर्वक लाउडस्पीकर उतार रही है। यह गलत है। इससे कानून-व्यवस्था खराब होगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने लाउडस्पीकर हटाने की जिस प्रक्रिया को निर्देशित किया है, उसका पालन किया जाना चाहिए। सबसे पहले आप चेतावनी दीजिए, फिर बात कीजिए। इसके बाद नोटिस भेजिए और फिर भी समस्या रहती है तो आसपास के लोगों के माध्यम से लाउडस्पीकर को हटाया जाना चाहिए। मुसलमानों को कमजोर न समझा जाएसपा नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलूंगा, अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। मुसलमानों को कमजोर न समझा जाए। कानून के दायरे में रहते हुए हम विरोध करेंगे। अबु आजमी ने कहा कि 2014 के बाद आई सरकार हिंदू और मुसलमानों को लड़वाकर सत्ता में बने रहना चाहती है, बेशक देश बर्बाद हो जाए। हमने कभी कांवरियों या गणपति पूजा को लेकर कोई विरोध नहीं किया, लेकिन हमारे मस्जिद के सामने नमाज पढ़ने से दिक्कत है। यह एक कौम के साथ ज्यादती है। हिंदू और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिशआजमी ने कहा कि बीजेपी नेता किरिट सोमैया जानबूझकर ऐसे मुद्दे उछाल रहे हैं जिससे हिंदू और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा हो। उन्हें टिकट चाहिए, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। आईआरसीटीसी के चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के मेनू से नॉनवेज हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान ने जो दांत खाने के लिए दिए हैं, उन्हें भी तोड़ दो। हिंदी भाषा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा निजी रूप से मानना है कि एक ऐसी भाषा होनी चाहिए, जो पूरे देश में बोली जाए।
from https://ift.tt/iDCjVdQ
No comments:
Post a Comment