
: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से बम धमाकों की धमकियां कई बार मिल चुकी है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम और जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी। धमकी भरे ईमेल करने वाले का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। इसी बीच मंगलवार 20 मई को एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने जयपुर शहर और ग्रामीण के चार पुलिस थानों में बम धमाके होने की बात कही। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और धमकी देने वाले को दबोच लिया। यह कार्रवाई विधायकपुरी थाना पुलिस ने की है।
पाकिस्तानी लोग बम डालने वाले हैं
पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। कॉलर ने कहा कि पाकिस्तान से आए कुछ लोग जयपुर जिले के चार पुलिस थानों पर चौमू, बनीपार्क, सांगानेर और सामोद में बम डालने वाले हैं। कंट्रोल रूम में तैनात एएसआई रमेशचंद ने कॉल रिसीव किया था। जैसे ही चार पुलिस थानों में बम फेंकने की सूचना मिली तो उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। एएसआई रमेशचंद की ओर से विधायकपुरी थाने में मोबाइल धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा और एसीबी अशोक नगर बालाराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। कॉलर के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे तुरंत ट्रेस कर दिया।सामोद पुलिस ने पकड़ा, विधायकपुरी पुलिस को सौंपा
कॉल करके बम धमाकों की सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई तो सामोद क्षेत्र की आई। इसके बाद जयपुर आयुक्तालय की पुलिस ने सामोद थाना प्रभारी को सूचना दी गई। सामोद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले व्यक्ति को कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया। इसके बाद विधायकपुरी पुलिस की टीम सामोद पहुंची और धमकी देने वाले व्यक्ति को जयपुर लेकर आई। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब के नशे में दे डाली धमकी
विधायकपुरी थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम समुंद्र सिंह मीणा है। वह सामोद थाना क्षेत्र के भोपावास गांव का रहने वाला है। 40 वर्षीय समुंद्र सिंह शराब के नशे का आदी है। हालांकि वह अच्छा पढा लिखा है और एमए कर रखा है लेकिन लड़ाई झगड़े की प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ लड़ाई झगड़े और जमीन विवाद संबंधित केस दर्ज हैं। इन दिनों भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात को देखते हुए शराब के नशे में उसने चार पुलिस थानों में बम धमाके होने की झूठी सूचना दे डाली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल और सिम बरामद की है।from https://ift.tt/o95UT8E
No comments:
Post a Comment