
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के से एक सिपाही की शर्मनाक करतूत सामने आई है। कानपुर में एक युवक चार साल तक शादी के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। जब उसकी नौकरी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर लग गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। सिपाही ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उससे पीछा छुड़ाने के लिए सांप से कटवाया, लेकिन पीड़िता की जान बच गई। पीड़िता की सुनवाई थाने पर नहीं होने पर सोमवार को डीसीपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। रेउना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2020 को शाम के वक्त शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान गांव में रहने वाले अनुज ने दुष्कर्म किया। उस वक्त पीड़िता की उम्र 14 साल थी। पीड़िता ने दुष्कर्म की बात परिजनों से बताने के लिए कहा, तो अनुज ने जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही शादी का आश्वासन दिया।
आरोपी ने गर्भपात कराया
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज लगातार चार साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके साथ ही शादी का आश्वासन डेता रहा। जब 17 साल की उम्र में गर्भवती हुई, तो अनुज ने गर्भपात करा दिया। उसकी इस करतूत से नाराज होकर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी, तो उसने मुझसे मंदिर में शादी की। इसके बाद एक स्टांप पेपर पर लिखित समझौता किया कि बालिग होते ही शादी करेगा। इसी बीच अनुज की सिपाही के पद पर नौकरी लग गई। इसके बाद शादी के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद से लगातार परेशान कर रहा है।सांप से कटवाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 19 फरवरी को अनुज दो सपेरों को लेकर आया था। आरोप है कि एक सपेरे ने उसका मुंह दबाकर नीचे गिरा दिया। दूसरे सपेरे ने सांप से कटवा दिया। अनुज गला और मुंह दबा रहा था। इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझ कर कमरे में छोड़कर भाग गए। होश में आने के बाद किसी तरह से घर पहुंची। परिजन फौरन सीएचसी ले गए, जहां से हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।डीसीपी ने दिया मुकदमा दर्ज करने के आदेश
पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत रेउना थाने में की थी, लेकिन थाने की पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि डीसीपी साउथ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता द्वारा बताया गया कि अयोध्या के रुदौली थाने में तैनात पुलिस कर्मी ने शादी का झांसा दिया था, लेकिन शादी नहीं की, बल्कि डरा धमकाकर समझौता कराया जा रहा था। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।from https://ift.tt/OqKGsWC
No comments:
Post a Comment