
मुंबई: पश्चिम रेलवे एक अहम फैसले में बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के साथ कुल छह का संचालन बढ़ा दिया है। रेलवे के फैसले के बाद अब ये ट्रेनें जून के आखिरी तक दौड़ेंगी। के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए गए है। इन ट्रेनों को काफी पहले शुरू किया गया था। इनके संचालन की समय सीमा खत्म होने वाली थी। पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनके संचालन को बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया 1. ट्रेन संख्या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 2. ट्रेन संख्या 09056 उधना- बांद्रा टर्मिनस (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 3. ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 4. ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 5. ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 27 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 6. ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 7. ट्रेन संख्या 09211 गांधीग्राम- बोटाद अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 8. ट्रेन संख्या 09212 बोटाद- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 9. ट्रेन संख्या 09215 गांधीग्राम - भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 10. ट्रेन संख्या 09216 भावनगर टर्मिनस- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 11. ट्रेन संख्या 09529 धोला- भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। 12. ट्रेन संख्या 09530 भावनगर टर्मिनस-धोला अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। मुंबई को दो जोड़ी ट्रेनें ने जिन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया है। उनमें दो जोड़ी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम और भावनगर के बीच चल रही है। बाकी ट्रेनें गुजरात के दूसरे गंतव्यों को जोड़ती हैं। पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09055, 09056, 09415, 09416, 09207 एवं 09208 के विस्तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 27 मार्च, 2025 से शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय का ब्योरा रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
from https://ift.tt/iHQa1Zj
No comments:
Post a Comment