बीजेपी नेता के घर में छिपा था जयपुर धमाके का मास्टरमाइंड, 3 साल बाद पुलिस ने एक सुराग पर ऐसे दबोचा - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, April 3, 2025

demo-image

बीजेपी नेता के घर में छिपा था जयपुर धमाके का मास्टरमाइंड, 3 साल बाद पुलिस ने एक सुराग पर ऐसे दबोचा

Responsive Ads Here
photo-119952764
रतलाम: जयपुर में बम धमाके की साजिश रचने वाला आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने बुधवार सुबह रतलाम से गिरफ्तार किया। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच फिरोज को जिला कोर्ट में पेश किया गया। सुबह से ही कोर्ट व आसपास सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिरोज को जेल भेज दिया।दरअसल, रतलाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एनआईए का मोस्‍ट वांटेड आतंकी फिरोज खान रतलाम में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम तैयार की और आतंकी की तलाश शुरु की। बुधवार को उसे रतलाम पुलिस ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आतंकी फिरोज बीते एक महीने से रतलाम की आनंद कॉलोनी में रह रहा था। इस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

इनके साथ की झूमाझटकी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के समय आतंकी फिरोज ने सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघवंशी और हेड कांस्टेबल राहुल जाट के साथ खींचतान व झुमाझटकी कर भागने की कोशिश की। उसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की।

भाजपा नेता के भाई के घर रह रहा था आतंकी

सूचना के अनुसार बीते एक महीने से फिरोज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार के घर रह रहा था। मसूरुफ का घर रतलाम की आनंद कॉलोनी के मुख्‍य मार्ग पर है। घर में 17 से 18 कमरे बने हैं। इनमें से ही एक में फिरोज ठहरा हुआ था। इससे महज 100 मीटर की दूरी पर ही ऑफिसर्स कॉलोनी भी है। जहां डीआईजी से लेकर एसपी व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी रहते हैं।

बुरका पहनकर निकलता था बाहर

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से बाहर बुरका पहनकर निकलता था। कुछ विशेष मौकों पर ही घर से बाहर निकलता था और अक्सर भीड़ भाड़ वाली जगह पर ही घूमता था, ताकि किसी को शक न हो।

ऐसे नाकाम हुई थी धमाकों की साजिश

28 मार्च 2023 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध कार की तलाशी ली। उसमें से कुल 12 किलोग्राम विस्फोटक, बैटरी के साथ तीन ऑपरेटिंग घड़ी व तार के साथ तीन कनेक्टर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार लोगों में से दो मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं। कार भी मध्य प्रदेश की है।

एनआईए की टीम रतलाम पहुंची

बताया जा रहा है कि सूचना के बाद एनआईए की टीम रतलाम पहुंच गई है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोर्ट की इजाजत के बाद फिरोज खान को अपने साथ लेकर जाएगी। संभवत: देश में हुए अन्य धमाकों के बारे में पूछताछ होगी।

12 किलो विस्फोटक व टेरर मॉड्यूल मिला

पकड़े गए विस्फोटक के मामले में 30 मार्च 2023 को निंबाहेड़ा पुलिस ने जानकारी दी कि नाकाबंदी के दौरान पकड़ी संदिग्ध बोलेरो कार की तलाशी में 12 किलो विस्फोटक और धमाका करने के उपकरण मिले। कार में सवार तीन लोगों से पूछताछ के बाद पांच अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

कार से मिली यह सामग्री

कार से दो पारदर्शी थैलियों में सिल्वर रंग का 6 किलो विस्फोटक और दो थैलियों में स्लेटी दावेदार 6 किलो विस्फोटक मिला। तीन आरपेट घड़ी, तीन ड्यूरासेल बैटरी, तीन कनेक्टर, वायर, एक प्लास्टिक शीशी, छह छोटे बल्ब और वायर के टुकड़े भी बरामद हुए थे। सभी सामग्री बोलेरो कार का नंबर MP-43-CA-7091 से बरामद हुई थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद धमाकों की साजिश के तार राजस्थान के टोंक और चित्तौड़गढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के रतलाम से भी जुड़े।


from https://ift.tt/cCEhleJ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages