बेटे ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, बस्ती में दिल दहलाने वाली वारदात - CREATIVE NEWS

logo

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, April 4, 2025

demo-image

बेटे ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, बस्ती में दिल दहलाने वाली वारदात

Responsive Ads Here
photo-119988802
वसीम अहमद, : के बस्ती जनपद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपने पिता की बेदर्दी से महज इसलिए हत्या करा दी क्योंकि वह उसे बेटे का अधिकार नहीं दे रहे थे। हत्या करने के लिए बेटे ने बेहद ही खौफनाक रास्ता चुना और पिकअप वाहन से अपने पिता को साथियों के साथ मिलकर कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। वारदात को हत्यारे बेटे ने अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी भी दी थी। बस्ती पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।मामला हरैया थाना क्षेत्र के परसौडा गांव का है, जहां रहने वाले 45 साल के रामसूरत चौधरी की हत्या उसके ही अपने बेटे ने कर डाली। रामसूरत ने दो शादी की थी, जिसमें उसकी पहली पत्नी सरिता से तीन संतान थे। दूसरी पत्नी से कोई संतान पैदा नहीं हुई। पहली पत्नी अपने बेटो को लेकर कई साल से मायके में ही रहा करती थी। सरिता ने न्यायालय में भरण पोषण के लिए पति रामसूरत के खिलाफ दावा दाखिल किया था।

6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा

दो दिन पूर्व 2 अप्रैल को नेशनल हाईवे पर हर्रैया से की तरफ जाने वाली लेन पर पिकअप वाहन चढ़ाकर रामसूरत चौधरी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मृतक की बहन चंद्रकला देवी ने थाना कप्तानगंज पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश करने का एक मुकदमा पंजीकरण कराया गया। पुलिस ने विवेचना से पाया गया कि मृतक की पहली पत्नी सरिता लगभग 20 वर्षों से अपने पुत्रों को लेकर मायके में रहती थी। न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा और संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसके कारण मृतक की पहली पत्नी और उसके बेटे रामसूरत की हत्या करना चाहते थे।

साथियों के साथ अंजाम दी वारदात

मृतक की दूसरी पत्नी मिथिलावती से कोई संतान नहीं थी। इसके लिए इन लोगों ने सहअभियुक्तों के साथ साजिश की। मृतक के पुत्र अमर ने इस साजिश में मुख्य रूप से जय प्रकाश चौधरी और अनिल चौधरी का सहयोग लिया। अमर चौधरी रामसूरत की एक महीने से रेकी कर रहा था। घटना के दिन अपने घर जा रहे रामसूरत चौधरी को पीछे से अमर और अनिल चौधरी ने टक्कर मारकर रौंद दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त अमर चौधरी ने पिता की में सहयोग के लिए पूर्व में एक लाख रुपये अनिल चौधरी को बतौर सुपारी देने की बात भी स्वीकार की गई। डीएसपी ने कहा गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में भेजा पेश कराया गया, जिसके बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है, अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


from https://ift.tt/QmfpFjV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages